लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण हादसा: अनियंत्रित डंपर ने मचाई तबाही

डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। देहरादून से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7:29 बजे हुआ, जब रेत से भरा एक तेज़ रफ्तार डंपर ट्रक नियंत्रण खो बैठा और टोल प्लाजा पर खड़े कई वाहनों से टकरा गया। हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भयानक हादसा हुआ। देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। #Dehradun #Doiwala #RoadAccident #Lachhiwala#TollPlaza #Sad #Accident #Uttarakhand pic.twitter.com/SnQe0Zldtx
— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) March 24, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि वह टोल बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गया, जिससे वहां मौजूद वाहन चालकों और यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और डंपर चालक की स्थिति को लेकर भी जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि हादसा वाहन के ब्रेक फेल होने या चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुआ है।