दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा: बस-ट्रैक्टर की टक्कर में पांच घायल

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। सेंट्रम होटल के पास हुए इस हादसे में एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसकी चपेट में एक ई-रिक्शा और बाइक सवार भी आ गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि रात करीब 8:30 बजे मंगलौर की दिशा से आ रही एक प्राइवेट बस सेंट्रम होटल के निकट पहुंची थी कि अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर का असर इतना तेज था कि बस अपने रास्ते से भटकते हुए पास से गुजर रहे एक ई-रिक्शा और बाइक को भी अपनी चपेट में ले गई।
इस दुर्घटना में जौरासी निवासी इनाम, ग्राम अखलोर मुजफ्फरनगर के अतुल प्रजापति, थाना परतापुर मेरठ के हनी चंदसारा, मंगलौर निवासी ई-रिक्शा चालक साजिद और आकाशदीप कॉलोनी मंगलौर के ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।