Road accident:रांची में भीषण सड़क हादसा,ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

Road accident: रांची में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। बुधवार रात अंगारा थाना क्षेत्र के रांची-पुरुलिया मार्ग पर चामघाटी में एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच हुई भीषण आमने-सामने की टक्कर में यह हृदयविदारक हादसा हुआ। अंगारा थाना प्रभारी हीरालाल साह के अनुसार, इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, रांची की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा की मुरी की ओर जा रहे एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हुई, जब ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। टक्कर की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक पलट गया, लेकिन चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान कांटाटोली निवासी ऑटो चालक शेख गयासुद्दीन, उनकी मां आयशा खातून, पत्नी जोराद्दीन और बेटे शेख अमन के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भगोड़े ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है, जबकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।