देहरादून।
25 अप्रैल को हुए आदेशों के अनुसार एमडीडीए की ओर से भवन स्वामी वेदुद हसन टुंटोवाला रोड, हरभजवाला रोड, मक्का मदीना चौक की अनाधिकृत व्यवसायिक दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस कारवाई में एई प्रशांत सेमवाल, जेई शैलेंद्र शाह, पर्यवेक्षक बिरेंद्र खंडूरी सहित पुलिस कर्मी शामिल थे।