
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो कारीगरों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान शोएब और अतावरिश के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे आरिफ को तत्काल शहर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
आग सुबह करीब पौने पांच बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का समय लग गया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।