पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, 6000 करोड़ के महादेव एप घोटाले में कार्रवाई

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित 6000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई है। सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में छापेमारी कर रही है, जहां बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके करीबी सहयोगी के परिसरों की भी जांच की जा रही है।
आवास के बाहर तैनात की गई पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। उनके घर के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ईडी भी कर चुकी है छापेमारी
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे और अन्य करीबी सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की थी।
भूपेश बघेल ने सीबीआई कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया
सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा,
“अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई स्थित मेरे आवास पर पहुंच गई।“
महादेव एप घोटाला: क्या है मामला?
महादेव एप को लेकर चल रही जांच के तहत 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। यह ऑनलाइन सट्टेबाजी एप भारत में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिसमें कई बड़े नामों की संलिप्तता की जांच हो रही है।
सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है।