ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारतीय टीम , डैरेन गॉफ ने मोहम्मद शमी को आराम देने की दी सलाह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में टीम को कोई अतिरिक्त जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने सलाह दी है कि भारत को एहतियात के तौर पर मोहम्मद शमी को आराम देना चाहिए और दुबई की धीमी व टर्निंग पिच को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को मौका देना चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लेकर अपनी लय का परिचय दिया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में वह वैसा प्रभाव नहीं छोड़ सके। मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, वे बाद में लौटे और 8 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।
यह भी पढ़े – IND vs PAK Highlights: कोहली के ‘शतकीय धमाके’ से पाकिस्तान तबाह, भारत की शानदार जीत
गॉफ का सुझाव – शमी को दें आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाएं अतिरिक्त स्पिनर
डैरेन गॉफ का मानना है कि सेमीफाइनल से पहले मोहम्मद शमी को किसी भी तरह की चोट के जोखिम से बचाने के लिए उन्हें आराम देना ही सही रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास मजबूत गेंदबाजी अटैक है और इस स्थिति में किसी अन्य गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
गॉफ ने कहा,
“दुबई की पिच लाहौर की तरह सपाट नहीं है। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। भारत के पास पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और हार्दिक पंड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाना सही रहेगा।”
भारत बना खिताब का प्रबल दावेदार
गॉफ ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि टीम को शमी की चोट को लेकर सतर्क रहना चाहिए, ताकि सेमीफाइनल और फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबलों में वे पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ किन बदलावों के साथ मैदान में उतरती है। क्या टीम प्रबंधन शमी को आराम देकर एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका देगा या फिर अपनी मजबूत गेंदबाजी यूनिट के साथ ही मैच खेलेगा?