मनोरंजन
IIFA Awards 2025 : IIFA Awards में “लापता लेडीज” का जलवा छाया और, कार्तिक आर्यन बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

जयपुर, राजस्थान – 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स का भव्य आयोजन राजस्थान के जयपुर में हुआ। अपनी शाही विरासत और आधुनिकता के लिए प्रसिद्ध शहर में बॉलीवुड के सितारों ने चार चांद लगा दिए। इस सिल्वर जुबली संस्करण में भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता और प्रतिभा का जश्न मनाया गया। जहां IIFA अवार्ड्स में छाई रही लापता लेडीज को मिले कई पुरस्कार और कार्तिक आर्यन बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता । वहीं ग्रीन कार्पेट पर फिल्मी सितारों ने जलवा बिखेरा। तमाम सितारों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया।
View this post on Instagram