देहरादून प्रशासन का तत्काल एक्शन – 2 घंटे में शिकायत का समाधान

देहरादून: जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जहां “त्वरित कार्यवाही और समाधान” का सिद्धांत अपनाया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को जिलाधिकारी सविन बसंत के समक्ष आयोजित जनता दर्शन में देखने को मिला, जब दोपहर 12 बजे प्राप्त अतिक्रमण की शिकायत पर मात्र 2 घंटे के भीतर कार्यवाही पूरी कर ली गई।
घटना का विवरण बताते हुए, कुल्हाल निवासी शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि शक्तिनहर के किनारे स्थित सिंचाई विभाग की पुरानी कॉलोनी की भूमि पर, जो एनएचएआई द्वारा बल्लूपुर-पोंटा हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, किसी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने तुरंत तहसीलदार विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जो बात सबसे उल्लेखनीय है वह यह कि यह शिकायत दोपहर 12 बजे जनता दर्शन में प्राप्त हुई थी और दोपहर 2 बजे तक, यानी जनता दर्शन के दौरान ही, जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कर दिया गया। इस त्वरित कार्यवाही की फोटो और वीडियो भी जनता दर्शन के दौरान ही प्रस्तुत की गईं।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायतों पर तत्काल जांच करके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।