बदरीनाथ धाम में 4 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव, धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत

गोपेश्वर/ज्योतिर्मठ: बदरीनाथ धाम में वामन द्वादशी के पावन अवसर पर 4 सितंबर बृहस्पतिवार को माता मूर्ति उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक पर्व की तैयारियां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं। इससे एक दिन पूर्व 3 सितंबर बुधवार को डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से नारद उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर (रूद्रप्रयाग) में भी वामन द्वादशी मेला उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार, माता मूर्ति मेले का कार्यक्रम 4 सितंबर प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा, जब भगवान बदरी विशाल जी की ओर से उनकी माता जी की कुशल-क्षेम जानने के लिए भगवान के प्रतिनिधि के रूप में भगवान के सखा उद्धव जी, रावल, धर्माधिकारी और वेदपाठी आचार्यगणों के साथ माता मूर्ति मंदिर माणा जाएंगे। दिन के भोग एवं अभिषेक पूजा-अर्चना के पश्चात दोपहर तीन बजे उद्धव जी पुनः बदरीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इस पारंपरिक अनुष्ठान से पूर्व 3 सितंबर शाम को देश के पहले गांव माणा से घंटाकर्ण जी भगवान बदरी विशाल को माता मूर्ति मंदिर माणा आने का औपचारिक आमंत्रण देंगे।
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से ही बदरीनाथ धाम में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। 27 अगस्त से बदरीनाथ पंडा पंचायत द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जबकि बामणी गांव में 31 अगस्त से नंदाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद 3 सितंबर को नारद उत्सव और 4 सितंबर को माता मूर्ति मेला का कार्यक्रम निर्धारित है। सितंबर माह में श्राद्ध पक्ष की शुरुआत के साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है, जिससे इन धार्मिक अनुष्ठानों का महत्व और भी बढ़ जाता है।