देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव प्रचार अभियान के तहत बुधवार को मसूरी विधानभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून नया गांव बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने “मैं हूं मोदी के परिवार” के स्टीकर भी लगाए और 19 अप्रैल को टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नया गांव में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान का आशिर्वाद लिया और प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, मंडल ज्योति कोटिया,दिनेश प्रधान, प्रभा शाह, विष्णु गुप्ता, भूपेंद्र कठेत सहित कई लोग उपस्थित रहे।