उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी अटल उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण

21 दिसम्बर 2025: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी स्थित अटल उद्यान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। लगभग 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह प्रतिमा राष्ट्र के प्रति अटल बिहारी वाजपेयी के अतुलनीय योगदान, दूरदर्शी नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

प्रतिमा का लोकार्पण महेन्द्र भट्ट, सांसद (राज्यसभा) एवं प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणेश जोशी, मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों और उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पर्यटक उपस्थित रहे।

अटल जी की विचारधारा को समर्पित प्रेरणास्थल

महेन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने संवाद, संवेदनशीलता और वैचारिक दृढ़ता के माध्यम से देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मसूरी जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व के नगर में उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उनके नेतृत्व और संकल्प से ही उत्तराखण्ड को अलग राज्य का स्वरूप मिला। उन्होंने मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिमा निर्माण का कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया गया है।

नगर पालिका परिषद मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि अटल उद्यान में स्थापित यह प्रतिमा मसूरी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को समर्पित था।

प्राधिकरण द्वारा निर्मित यह प्रतिमा उच्च गुणवत्ता की सामग्री से तैयार की गई है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व की सरलता, ओज और विचारशीलता को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। प्रतिमा के साथ अटल उद्यान का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जिससे यह स्थल पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि कवि, विचारक और संवेदनशील मानव थे। उनके विचार और रचनाएं आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करती हैं।

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने बताया कि भविष्य में भी क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

मोहन सिंह बर्निया, सचिव, मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण प्राधिकरण के लिए गौरव का विषय है और यह प्रतिमा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रभक्ति, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। मसूरी अटल उद्यान में उनकी प्रतिमा का स्थापित होना क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button