देहरादून

सप्ताह में एक दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कार्यालय आने की पहल, आरटीओ देहरादून ने किया सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण

देहरादून: आरटीओ कार्यालय देहरादून द्वारा सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह एक दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग के संकल्प के अंतर्गत आज सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया।

आरटीओ  संदीप सैनी स्वयं आईटी पार्क से परेड ग्राउंड तक सिटी बस से यात्रा करते हुए कार्यालय पहुँचे। उन्होंने दर्शन लाल चौक से घंटाघर तक पैदल सफर किया, जहाँ रास्ते में फुटपाथ की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर फुटपाथ क्षतिग्रस्त है और एक स्थान पर पूरी स्लैब ही हटी हुई है, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

इस संबंध में नगर आयुक्त से अनुरोध किया जाएगा कि इस क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करें।

इसके बाद सैनी ने पोस्ट ऑफिस रोड पर पैदल सड़क पार की, जहाँ उन्होंने देखा कि एश्ले हॉल की ओर से आने वाले ट्रैफिक और पैदल यात्रियों के बीच समन्वय की कमी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

यही स्थिति पलटन बाजार से जीपीओ तथा जीपीओ से पलटन बाजार जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भी देखी गई। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक देहरादून से विचार-विमर्श कर उपयुक्त समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इन तीनों मार्गों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग के पास एक रेड लाइट की व्यवस्था की जाए, जो हर कुछ मिनटों के अंतराल पर पैदल यात्रियों को सुरक्षित सड़क पार करने का अवसर प्रदान करे, साथ ही दीर्घकालीन समाधान के रूप में इस दिशा में योजनाबद्ध कार्य किया जाए।

इसके अतिरिक्त टाटा मैजिक एवं विक्रम वाहनों में निरंतर की जा रही ओवरलोडिंग पर संज्ञान लेते हुए आज चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही एआरटीओ एवं आरआई को निर्देशित किया गया है कि राजपुर रूट पर संचालित सभी टाटा मैजिक एवं विक्रम वाहनों की तकनीकी जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आरटीओ कार्यालय का यह प्रयास न केवल सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग के लिए प्रेरित करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button