हरिद्वार में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी

हरिद्वार : हरिद्वार जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्रों से लेकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही हैं और वाहनों की जांच कर रही हैं। इस दौरान अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामग्री की भी तलाश की जा रही है।
एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले की सभी पुलिस चौकियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग करते रहें।
हरिद्वार पुलिस का यह अभियान जनता में व्यापक स्वागत पा रहा है और स्थानीय निवासियों ने इसकी सराहना करते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।