अंतर-मंत्रालय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग, 10 सितम्बर: केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण और हवाई सर्वेक्षण किया। टीम का उद्देश्य आपदा से हुई क्षति का आकलन करना और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करना रहा।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीम को जनपद में आपदा से हुई परिसंपत्तियों और जनहानि की विस्तृत जानकारी दी। टीम ने बड़ेथ क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं और मांगों को सुना। ग्रामीणों ने मकानों, फसलों, व्यवसायों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की जानकारी दी और पुनर्वास, मुआवजा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा भूगर्भीय सर्वेक्षण की मांग की।
टीम ने छैनागाड़, तालजामण, स्यूर बांगर, जौला, डुंगर भटवाड़ी आदि क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और सड़कों, पुलों, भवनों, बिजली-पानी की लाइनों, कृषि व पशुधन को हुए नुकसान का जायजा लिया।
टीम का नेतृत्व भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. आर. प्रसन्ना ने किया। उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य आपदा से हुई वास्तविक क्षति का आकलन करना है ताकि रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायता और पुनर्निर्माण कार्यों की योजना शीघ्र बनाई जा सके।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त आवासों के मुआवजे की राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है और प्रभावितों को राहत दी जा रही है। उन्होंने बड़ेथ क्षेत्र में मिनी स्टेडियम को हेलीपैड के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया और छैनागाड़ में गुमशुदा लोगों की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में टीम के अन्य सदस्य निदेशक वित्त शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, उपनिदेशक विकास सचान और प्रमुख सलाहकार मोहित पूनिया मौजूद रहे। साथ ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रलाद कोंडे, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।