CISCE 10th, 12th Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।10वीं में 99.47% (2,42,328) स्टूडेंट्स पास हुए हैं. तो वहीं ISC 12वीं में कुल 98.19% (98,088) स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ICSE 10वीं में कुल 2,43,617 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 1,30,506 लड़के थे और 1,13,111 लड़कियां थीं. परीक्षा में 53.57% लड़के पास हुए हैं तो वहीं 46.43% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं ISC 12वीं की परीक्षा में कुल 99,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 52,765 लड़के थे इनमें से 52.82 % लड़के पास हुए हैं. बात करें लड़कियों की तो 47,136 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 47.18 % लड़कियां पास हुई हैं.
कानपुर में वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर की आयुषी बघेल को 10वीं में 99.4 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं चिंटल्स की अनुष्का गुप्ता को भी 10वीं में 99.4 फीसदी अंक मिले हैं। शीलिंग हाउस के ओजस्वित को भी 10वीं में 99.4 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं में किदवई नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप की इशिता गंगवार ने 97.25 फीसदी और ऋषभ शुक्ला ने 97.25 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
आईसीएसई बोर्ड 12वीं में द चिंटल्स स्कूल की प्रतिष्ठा सचान ने 99 फीसदी अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है। प्रतिष्ठा के पिता क्रांति कुमार और मां मनीषा सचान सरकारी टीचर हैं जो की फतेहपुर जिले में तैनात हैं। प्रस्तिष्ठा ने कहा कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को देती हूं, क्योंकि उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर मुझ पर दबाव महसूस नहीं होने दिया।
हाई स्कूल में 99.4% अंक प्राप्त करने वाली द चिंटल्स स्कूल की दसवीं की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने बताया कि रोज-रोज का अभ्यास करने के बाद ही यह सफलता हासिल हुई है। इस सफलता के पीछे मेरे पिता अनुज गुप्ता, मां अंजली गुप्ता और बड़ा भाई प्रखर का सबसे बड़ा योगदान है।