विदेश

इज़रायल का ईरान पर बड़ा हमला: इस्फहान परमाणु केंद्र निशाने पर, आईआरजीसी कमांडर सईद इज़ादी मारा गया

तेहरान/जेरूसलम:  इज़रायल ने ईरान के इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र और मिसाइल कार्यक्रम पर बड़ा हमला किया है। इसके साथ ही इज़रायली रक्षा बलों (आई डी एफ) ने एक अहम सैन्य कार्रवाई में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) की कुद्स फोर्स के फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख सईद इज़ादी को मार गिराया है। बताया गया है कि इज़ादी को ईरान के क़ुम शहर में स्थित एक अपार्टमेंट पर किए गए सटीक हमले में निशाना बनाया गया।

इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि इज़ादी वही व्यक्ति था जिसने 7 अक्तूबर 2023 के हमास हमले से पहले आतंकियों को धन और हथियारों की आपूर्ति की थी। काट्ज़ ने इसे इज़रायली वायुसेना और खुफिया एजेंसियों की “बड़ी उपलब्धि” करार देते हुए कहा, “यह मारे गए इज़रायली नागरिकों और बंधकों के लिए न्याय है। इज़रायल की लंबी बांह उसके सभी दुश्मनों तक पहुंचेगी।”

खुफिया दस्तावेज़ से बड़ा खुलासा

इज़रायल ने इस साल की शुरुआत में एक खुफिया दस्तावेज़ पेश किया था, जिसके अनुसार जून 2021 में हमास के तत्कालीन नेता यह्या सिनवार और मोहम्मद देइफ ने ईरानी कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल क़ानी को पत्र भेजकर इज़रायल पर हमले के लिए समर्थन और 50 करोड़ डॉलर की सहायता मांगी थी। यह हमला अंततः 7 अक्तूबर 2023 को हुआ। काट्ज़ के अनुसार, सईद इज़ादी ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा था कि “ईरान आर्थिक संकट में होने के बावजूद इज़रायल और अमेरिका के खिलाफ संघर्ष को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।”

इस्फहान परमाणु केंद्र पर हमला

ईरानी मीडिया के अनुसार, इज़रायल ने ईरान के इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र को निशाना बनाया है। हालांकि, ईरान ने कहा है कि इस हमले के बावजूद कोई खतरनाक रिसाव नहीं हुआ है। फार्स न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि यह केंद्र पहले भी संघर्ष के दौरान निशाना बन चुका है। सुबह के समय इस्फहान में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं, लेकिन आई डी एफ की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ड्रोन हमला और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति

इज़रायली सेना ने हाल ही में गोलन हाइट्स क्षेत्र में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया है। आई डी एफ ने बयान जारी कर कहा, “हम देश की सुरक्षा के लिए हर खतरे को समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई जारी रखेंगे।”

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस सप्ताहांत इस्लामिक सहयोग संगठन  की विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने इस्तांबुल पहुंचे हैं। यह बैठक ईरान-इज़रायल संघर्ष पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। अराघची ने जिनेवा में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मुलाकात कर इज़रायली हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button