जैकी श्रॉफ ने साझा किया ‘स्वामी दादा’ फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, बोले – “हीरो से विलेन बन गया”*

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपने शुरुआती फिल्मी करियर का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। दिग्गज अभिनेता देव आनंद की फिल्म स्वामी दादा (1982) से जुड़े इस अनुभव को उन्होंने कुणिका सदानंद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें पहले फिल्म में सेकेंड लीड का रोल मिला था, लेकिन बाद में वह रोल मिथुन चक्रवर्ती को दे दिया गया।
जैकी श्रॉफ ने बताया, “देव साहब ने मुझे सेकेंड लीड रोल ऑफर किया था। मैं बेहद उत्साहित था और घर जाकर मां को बताया कि मैं हीरो बनने जा रहा हूं। लेकिन 15 दिन बाद देव आनंद जी ने बुलाया और कहा कि वह रोल अब मिथुन चक्रवर्ती को दे रहे हैं, क्योंकि वह मुझसे बेहतर डांसर हैं और सीनियर भी हैं।”
इसके बाद जैकी श्रॉफ को फिल्म में विलेन के अड्डे में एक छोटा-सा रोल दिया गया, जहां वह शक्ति कपूर के चमचे की भूमिका में नजर आए। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं हीरो से तीसरे विलेन बन गया। घर जाकर मां को बताया – मुझे विलेन का रोल मिल गया है!”
वर्कफ्रंट की बात करें तो
जैकी श्रॉफ ने स्वामी दादा से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में वह फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे। अब वह अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट में नजर आएंगे, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है