लखनऊ में भयानक हत्याकांड: भांजे ने मामा की बेरहमी से की हत्या, दीवार तोड़कर फरार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्रिवेणीनगर स्थित शिवलोक कॉलोनी में एक युवक ने अपने मामा की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध के बाद कमरे की दीवार तोड़कर फरार होने का असामान्य तरीका अपनाया।
घटना का विवरण
डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार, आरोपी अनुज कश्यप ने कमरे का दरवाजा बंद करके यह जघन्य अपराध किया। हत्या के बाद वह दीवार में सेंध लगाकर फरार हो गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर मौजूद थे।
“आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को तैनात कर दिया गया है,” डीसीपी चौधरी ने बताया।
हत्या की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हत्या की जड़ें पुरानी रंजिश में थीं। अनुज कश्यप ने कुछ समय पहले अपने मामा बाबूलाल कश्यप की नाबालिग बहन को भगाकर ले जाने की कोशिश की थी। इस मामले में बाबूलाल ने ही पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कारण अनुज को जेल जाना पड़ा था।
तकरीबन 15 दिन पहले ही अनुज जेल से रिहा हुआ था और तभी से वह अपने मामा से रंजिश पाल रहा था। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी दुश्मनी के चलते यह हत्या की गई।
पीड़ित का परिचय
मृतक बाबूलाल कश्यप मूल रूप से सीतापुर के अटरिया क्षेत्र के बिरसिंहपुर का निवासी था। वह लखनऊ में गार्ड की नौकरी करता था और अपने परिवार के साथ शिवलोक कॉलोनी में रहता था। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी अनुज भी उसी बिल्डिंग में किराए पर रहकर गार्ड की नौकरी करता था।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर अलीगंज पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।
घटना की रात दोनों के बीच हुए जबरदस्त विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। फिलहाल पूरे इलाके में सनसनी है और लोग इस बात से सदमे में हैं कि कैसे एक मामूली सी रंजिश ने पारिवारिक रिश्तों को खून से रंग दिया।पुलिस आरोपी अनुज कश्यप की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही वह गिरफ्तार हो जाएगा।