जल संस्थान वेलफेयर सोसाइटी ने दी श्रद्धांजलि , पेंशनर्स ने रखी अपनी समस्या भी

देहरादून।
जल संस्थान वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आम सभा का आयोजन गुरुवार को नेहरू कॉलोनी स्थित मुख्यालय में किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम जल संस्थान के पूर्व मुख्य महाप्रबन्धक स्व. वीके सिन्हा एवं संगठन के कोषाध्यक्ष स्व. विजेन्द्र तिवाड़ी के फोटो (छायाचित्र) पर संस्थान के सभी पूर्व एवं वर्तमान मुख्य महाप्रबन्धकों / पेंशनर्स तथा कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्य महाप्रबन्धक एच. पी. उनियाल, डी.डी. डिमरी, जी.डी. रतूड़ी, वर्तमान मुख्य महाप्रबन्धक नीलिमा गर्ग, सचिव प्रशासन, महाप्रबन्धक मुख्यालय, महाप्रबन्धक टी.आर.एम. तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, सचिव मदन लाल जोशी, जगदीश तिवाड़ी, राकेश चावला, कीर्ति सिंह नेगी, घनश्याम गुरूंग आदि सभी उपस्थित रहे।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक धर्मपुर शाखा के प्रबन्धक एवं अन्य सहायकों द्वारा जल संस्थान के पेंशनर्स खाताधारकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य अनेक लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक में पेंशनर्स के स्वास्थ्य सम्बन्धी पेंशनर्स द्वारा गोल्डन कार्ड की अनेक कमियों के बारे में उजागर करते हुये निरन्तर इस कार्य के वर्षों के विलम्ब किये जाने की निन्दा की गई तथा गोल्डन कार्ड को शीघ्र लागू कराने की मांग प्रबन्ध पक्ष से की गयी।
भारतीय स्टेट बैंक धर्मपुर शाखा द्वारा पूर्व की भाँति व्यक्तिगत मोबाईल में पेंशन जमा होने की सूचना प्राप्त नहीं होती, इस सम्बन्ध में पेंशनर्स द्वारा बैंक प्रबन्धक को सूचित करते हुये असंतोष व्यक्त किया गया, जिस पर भारतीय स्टेट बैंक धर्मपुर शाखा के प्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
अन्त में सभा में उपस्थित नीलिमा गर्ग, मुख्य महाप्रबन्धक के अनुसार पेंशनर्स की सभी लम्बित समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण किये जाने का आश्वासन एवं पेंशनर्स की किसी भी समस्या को हर समय निदान किये जाने का भी आश्वासन दिया गया। सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा पेंशनर्स की लम्बित समस्याओं
के सम्बन्ध में अधिकारियों का ध्यानाकर्षित किया गया।