INDIA
जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा में सेंध, पिस्टल लेकर पहुंची महिला गिरफ्तार

माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्टल लेकर पहुंच गई। यह घटना 14-15 मार्च 2025 की रात की है। महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है। पहले यह बताया गया था कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, लेकिन बाद में रियासी एसएसपी परमिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह दिल्ली पुलिस से संबंधित नहीं है।
महिला का हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था, जिसके चलते रियासी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पिस्टल को जब्त कर लिया। कटरा के भवन पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना ने वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह स्थान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का स्वागत करता है।