नई दिल्ली: देहरादून के वीर सपूत कैप्टन कुणाल कालरा को वीर चक्र, सीएम धामी ने दी बधाई

नई दिल्ली: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूत और देहरादून निवासी ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों और पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को ध्वस्त करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन कुणाल कालरा की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि संपूर्ण उत्तराखंड को इस वीर सपूत पर गर्व है। सीएम धामी ने अपने संदेश में कहा कि देवभूमि की मिट्टी में जन्मे वीर योद्धा कैप्टन कालरा ने देश की सेवा और सुरक्षा में जो अनुकरणीय साहस दिखाया है, वह प्रेरणादायक है।
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेनाओं के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को विशेष रूप से याद किया। इस ऐतिहासिक दिन पर देश के शहीदों के साथ-साथ वीर जांबाजों को सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में वीरता का परिचय देने वाले नौ भारतीय वायु सेना अधिकारियों को उनकी असाधारण वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
यह गर्व का विषय है कि उत्तराखंड की धरती से निकले वीर सपूत देश की सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कैप्टन कुणाल कालरा का यह सम्मान न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर यह सम्मान देवभूमि की वीर परंपरा को और भी गौरवान्वित करता है।