Jammu & Kashmirघटना

जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर पाक गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद का बलिदान

जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर पाक गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद का बलिदान, घुसपैठ की कोशिश नाकाम भारतीय सेना ने दी मुंहतोड़ जवाब, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी | जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। इस हमले में भारतीय सेना के जांबाज़ सूबेदार कुलदीप चंद शहीद हो गए हैं। सेना ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और जवाब में पाक रेंजरों को करारा जवाब दिया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात सुंदरबनी के केरी-बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग की गई। 9 पंजाब रेजिमेंट के जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) सूबेदार कुलदीप चंद घुसपैठ विरोधी ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान वह गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की।सेना का कहना है कि फायरिंग आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने के इरादे से की गई थी, लेकिन सेना ने सतर्कता दिखाते हुए नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी भारी गोलीबारी की।इस दौरान जवानों ने जंगल वाले इलाके में एक नाले के पास आतंकवादियों की संदिग्ध हरकतें देखीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

बता दें कि इसी इलाके में 11 फरवरी को भी आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे।सेना ने साफ किया है कि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर जवाब फौजी अंदाज में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

 

J&K मुठभेड़: अखनूर और किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा एक्शन, तीन आतंकी ढेर – News Bulletin Live

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button