Jammu & Kashmirमौसम
जम्मू: बारिश से उफान पर तवी नदी, तेज धारा में फंसे युवक को एसडीआरएफ ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

जम्मू : लगातार बारिश के चलते जम्मू की तवी नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे नदी उफान पर आ गई। इसी दौरान एक युवक नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बहाव की गति तेज होने के कारण अभियान काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन टीम ने सूझबूझ और समर्पण के साथ युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ना बताया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है और सुरक्षा को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।