देहरादून

जनशक्ति की कोशिश लाई असर, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के शौचालयों की हालत में सुधार

राजधानी देहरादून, जिसे ‘स्मार्ट सिटी’ कहा जा रहा है, वहां की असल हालत कुछ और ही दिखती है। शहर के ज़रूरी इलाकों में सफाई और बुनियादी सुविधाओं की हालत काफी खराब है। लेकिन जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति की ओर से उठाई गई आवाज़ ने अफसरों को काम पर लगा दिया है।

कुछ दिन पहले जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति की प्रदेश सचिव प्रियंका रानी ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के शौचालयों की गंदगी और टूट-फूट को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने वहां फैली गंदगी, टूटी चीज़ें और लगातार बदबू की परेशानी को सामने रखा था। इस पर पार्टी ने अफसरों से बात कर साफ-सफाई और मरम्मत की मांग की।

9 अप्रैल 2025 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव और प्रदेश सचिव प्रियंका रानी खुद मौके पर जाकर हालात देखे। उन्होंने देखा कि कॉम्प्लेक्स के चार शौचालयों में से दो की मरम्मत और सफाई पूरी कर ली गई है और वे अब आम लोगों के लिए खुल गए हैं। बाकी दो शौचालयों में भी काम चल रहा है, और जल्द ही वे भी लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस अच्छे काम पर पार्टी के नेताओं ने आवास विकास सचिव प्रकाश चंद्र दुमका, एमडीडीए और बाकी अफसरों व कर्मचारियों का खासतौर पर धन्यवाद करते हुए फूलों का गुलदस्ता देकर आभार जताया।

जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति ने साफ किया कि उनका मकसद लोगों की भलाई है और वे आगे भी इसी तरह आम लोगों की मुश्किलों को उठाते रहेंगे। राजधानी में जरूरी सुविधाएं सही करने और लोगों की दिक्कतें दूर करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button