J&K मुठभेड़: अखनूर और किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा एक्शन, तीन आतंकी ढेर

J&K मुठभेड़: अखनूर और किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा एक्शन, तीन आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारीजम्मू-कश्मीर के अखनूर और किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ें जारी हैं। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।
अखनूर: आतंकियों से मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी
जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सुरक्षाबलों को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
किश्तवाड़: तीन आतंकी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
दूसरी ओर, किश्तवाड़ जिले के छात्रू उपमंडल में स्थित नायदगाम के जंगलों में पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आतंकियों से आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। मारे गए एक आतंकी को शुक्रवार को और दो अन्य को शनिवार को ढेर किया गया।
इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के साथ-साथ खोजी कुत्ते और पैरा कमांडो भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं ताकि किसी भी बचे हुए आतंकी को पकड़ा जा सके।सेना और सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवाद के खिलाफ अभियान चला रही हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते कई बड़े हमले विफल हुए हैं और आतंकियों को करारा जवाब मिल रहा है।