Uncategorizedदेहरादून

आईएसबीटी परिक्षेत्र में यातायात जाम समस्या के समाधान हेतु संयुक्त सर्वेक्षण

27 वाहनों का चालान, 3 वाहन जब्त

देहरादून: आईएसबीटी परिक्षेत्र एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती यातायात जाम की समस्या और अवैध पार्किंग की स्थिति को देखते हुए आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को विभिन्न विभागों के समन्वय से एक व्यापक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य आईएसबीटी एवं आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या, अवैध पार्किंग एवं वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े रहने की समस्या का युक्तिसंगत समाधान खोजना था।

आरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में संयुक्त अभियान

यह संयुक्त सर्वेक्षण आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा की डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून, सीओ मसूरी, सहायक महाप्रबंधक रोडवेज देहरादून, सहायक अभियंता एमडीडीए, एनएचपीडब्लूडी डोईवाला एवं देहरादून के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सर्वेक्षण रोडवेज बस स्टैंड के साथ-साथ तीनों ओर से मिलने वाली सड़कों की तरफ से विस्तृत रूप से किया गया।

अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजना का खाका तैयार

संयुक्त सर्वेक्षण के दौरान अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन दोनों प्रकार की योजनाएं बनाई गईं। तत्काल प्रभाव से एंट्री और एक्जिट गेट के पास किसी भी रोडवेज बस, प्राइवेट बस, टैक्सी या मैक्सी द्वारा वाहन उतारने-चढ़ाने की सख्त मनाही की गई है। इसका उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। आईएसबीटी के पास लोकल टैक्सी और मैक्सी वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे तथा ऑटो, विक्रम और बाजी के लिए आईएसबीटी के बाहर पृथक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

संकेतक बोर्ड और पार्किंग स्थल की व्यवस्था

सहारनपुर चौक से आने वाले फ्लाईओवर पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। एनएच डोईवाला और देहरादून के सहयोग से उनकी सड़कों पर बस स्टैंड के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। एमडीडीए द्वारा बस स्टैंड परिसर में आईएसबीटी चौकी, थाना पटेल नगर हेतु स्थल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि निरुद्ध वाहनों को सड़क से दूर खड़े रहने का स्थल मिल सके। साथ ही एमडीडीए द्वारा आईएसबीटी के बाहर भी वाहनों को निर्देशित किए जाने हेतु पीए सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

दीर्घकालीन योजना में सड़क चौड़ीकरण

परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। रोडवेज द्वारा संचालित बसों को सड़क पर सवारियों को उतारने-चढ़ाने से सख्त मना किया गया है। एनएचपीडब्लूडी द्वारा दीर्घकालीन योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण का कार्य किया जाएगा। परिवहन विभाग, पुलिस विभाग तथा परिवहन निगम द्वारा आईएसबीटी के बाहर व्यवस्था बनाने के लिए नियमित चेकिंग अभियान संचालित किया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान 27 वाहनों का चालान

संयुक्त सर्वेक्षण के दौरान कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 वाहनों के चालान के साथ-साथ 3 वाहन जब्त भी किए गए। इनमें 5 चालान रोडवेज बसों का, 3 मैजिक, 3 विक्रम एवं ई-रिक्शा का भी चालान किया गया। आईएसबीटी एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित अनुज्ञापत्र प्राप्त रेंट ए बाइक वाले प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण कर वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

व्यवस्थित यातायात के लिए निरंतर अभियान

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आईएसबीटी क्षेत्र में व्यवस्थित यातायात बनाए रखने के लिए यह एक निरंतर प्रक्रिया है। भविष्य में भी इस प्रकार के संयुक्त अभियान चलाए जाते रहेंगे ताकि यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button