Uncategorized
ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करी के वांछित आरोपी फिरोज को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 01 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने दबिश देकर ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी निवासी फिरोज पुत्र निसार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 351/2025, धारा 8/21/29 NDPS Act में वांछित था और गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: उप निरीक्षक नवीन नेगी
कांस्टेबल मनोज डोभाल
कांस्टेबल नरेंद्र राणा
कांस्टेबल नवीन छेत्री
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी और इससे जुड़े अपराधों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।