उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला उफान पर, पांच घंटे बाधित रही आवाजाही, 1500 तीर्थयात्री फंसे

बदरीनाथ: रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर स्थित कंचन नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सुबह करीब दस बजे उफान पर आए इस नाले के कारण हाईवे के दोनों ओर करीब 150 वाहनों में लगभग 1500 तीर्थयात्री फंसे रहे। पांच घंटे तक बंद रहे इस मार्ग को दोपहर बाद प्रशासन की मदद से सुचारू किया गया।

तेज बारिश के चलते नाले का कल्वर्ट मलबे से पूरी तरह बंद हो गया, जिससे पानी और भारी मलबा पत्थरों के साथ हाईवे पर बहने लगा। हाईवे की ढलान वाली सतह के कारण मलबा सीधे सड़क और वाहनों तक पहुंच गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। नाले का बहाव इतना तेज था कि पोकलेन मशीन भी मलबा हटाने में असफल रही।

इस दौरान कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। दोपहर करीब एक बजे से पोकलेन मशीन द्वारा कल्वर्ट से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। कल्वर्ट के दोनों ओर पत्थरों का भरान किया गया, जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे हाईवे को यातायात के लिए खोला जा सका।

बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। हाईवे खुलने के बाद वाहनों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला गया और दोपहर साढ़े तीन बजे तक सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button