कानपुर: ‘मैं मरने जा रहा हूं…’ पति के झूठे आत्महत्या कॉल के बाद ननद ने दी गलत सूचना, सदमे में नवविवाहिता ने की आत्महत्या

कानपुर, उत्तर प्रदेश : कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज प्रताड़ना से परेशान एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। घटना तब हुई जब उसके पति ने फोन कर आत्महत्या की धमकी दी और कुछ ही देर बाद ननद ने उसकी मौत की झूठी पुष्टि कर दी। यह खबर सुनकर आहत महिला ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।
झूठे आत्महत्या कॉल से टूटी उम्मीद
रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय रुचि कुमार अपने मामा संजय कुमार के साथ एल्डिको काउंटी, कल्याणपुर में रहती थीं। रुचि के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। 12 दिसंबर 2023 को रुचि ने प्रेम विवाह किया था—राहुल सिंघल से, जो शिवराजपुर के पाठकपुर वार्ड नंबर 4 का निवासी है और मार्केटिंग का कार्य करता है।
शादी के बाद से ही रुचि को दहेज को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। जब यह बात मायकेवालों को पता चली तो दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की गई, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।
ससुराल लौटने से किया था इंकार
दस दिन पहले रुचि प्रताड़ना से परेशान होकर मायके लौट आई थीं। शुक्रवार को राहुल उसे ससुराल ले जाने पहुंचा, लेकिन रुचि ने लौटने से इनकार कर दिया। इसके बाद बुधवार रात राहुल ने रुचि को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
रुचि जब तक कोई प्रतिक्रिया देती, उसकी ननद सुलेखा का फोन आया और उसने भाई की मौत की पुष्टि कर दी। इस झूठी सूचना से सदमे में आई रुचि ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में जुटी, दहेज प्रताड़ना का आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामला पहली नजर में पारिवारिक कलह का लग रहा है। साथ ही कुछ परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।