कानपुर: “बेटे को सोने दो…” कहकर मां ने मासूम की कर दी हत्या, प्रेमी के साथ संबंधों के चलते लिया खौफनाक कदम

कानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। नरवल क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक मां ने अपने चार साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना तब सामने आई जब मां ने शव को अपने ससुर के पास लिटा दिया और पति से कहा कि “बेटे को सोने दो, मत जगाओ।”
प्रेमी से मिलकर लौटी मां ने रची खौफनाक साजिश
मृतक बालक की पहचान अनिरुद्ध (4 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोप है कि उसकी मां मनीषा यादव ने रविवार रात अपने बेटे की हत्या उस काले धागे से की, जो वह खुद पहने हुए थी। मनीषा हाल ही में अपने प्रेमी के साथ भागकर गई थी और 26 दिन पहले ही अपने ससुराल वापस लौटी थी।
पीड़ित पिता सुशील सिंह यादव, जो खेती-बाड़ी करते हैं, ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह भैंस का दूध निकालने गया था। जब वह लौटकर आया, तो पत्नी मनीषा आंगन में बर्तन धो रही थी। उसने कहा कि उसे कोल्ड ड्रिंक पीने का मन है और सुशील से लाने को कहा। जब सुशील ने बेटे के बारे में पूछा तो मनीषा ने कहा कि वह ऊपर अपने दादा (फूल सिंह) के पास सो रहा है और उसे मत जगाओ।
हालांकि पिता का दिल नहीं माना। वह बेटे को दूध पिलाने के लिए ऊपर गया, तो देखा कि अनिरुद्ध की आंखें खुली थीं और शरीर निष्क्रिय पड़ा था। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पूछताछ में मां ने मानी हत्या की बात
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि पुलिस की पूछताछ में मनीषा ने अपने बेटे की हत्या करने की बात कबूल ली है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पहले भी दो बच्चों की हो चुकी है संदिग्ध मौत
परिजनों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब मनीषा के बच्चों की मौत हुई हो। डेढ़ साल पहले भी उनकी दो साल की बेटी और एक साल के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। उस समय मनीषा ने कहा था कि उसे बच्चों की मौत का कारण समझ नहीं आया। तब परिवार ने माना था कि शायद सर्दी-जुकाम के चलते बच्चों की मौत हुई हो।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
सुशील यादव ने मनीषा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार, मनीषा का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। 16 अप्रैल को वह प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बाद में 22 अप्रैल को थाने में समझौते के बाद वह वापस लौटी थी, लेकिन उसका व्यवहार तब से ही संदेहास्पद बना हुआ था।
सुशील को आशंका है कि यह हत्या मनीषा ने अकेले नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
जांच जारी, प्रेमी की भूमिका की भी होगी पड़ताल
फिलहाल पुलिस मनीषा से पूछताछ कर रही है और उसके प्रेमी की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। बाल संरक्षण आयोग और महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।