
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर हिंसा और अराजकता की तस्वीर सामने आई है। बहादराबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार से कांवड़ को मामूली टक्कर क्या लगी, शिवभक्तों का गुस्सा बेकाबू हो गया। आक्रोशित कांवड़ियों ने कार को घेर लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने कार चालक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए तीन कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कांवड़ यात्रा की पवित्रता और धार्मिक भावना के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति दिख रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या शिवभक्ति की आड़ में सड़क पर अराजकता और हिंसा को जायज़ ठहराया जा सकता है? प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।