मंगलोर ।
कावड़ियों ने जमकर काटा हंगामा, गाड़ी में की तोड़ फोड़
जानकारी के अनुसार सोमवार को मंगलौर गुड मंडी में सैंकड़ों कावड़ियों ने जमकर हंगामा काटा, दरसल कावड़ यात्रा के दौरान एक कार द्वारा कावड़ियो का गंगा जल खंडित होने की बात को लेकर कावड़िए उग्र हो गए थे,जिससे कावड़ियों ने कार स्वामी के साथ भी जमकर मारपीट की, जिसमे कार स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया।