Jharkhand Road Accident :देवघर में भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत, कई घायल

झारखंड: देवघर में मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में कांवड़ियों को लेकर बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रही एक निजी बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के बाद बस ईंट के ढेर से भी टकरा गई, जिससे हादसे की भयावहता और भी बढ़ गई।
इस दुर्घटना में अब तक पांच कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें बस का ड्राइवर भी शामिल है। हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। देवघर के एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। दुमका जोन के इंस्पेक्टर जनरल शैलेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
ट्रैफिक पुलिस एसपी लक्ष्मण प्रसाद ने दावा किया है कि मृतकों की संख्या पांच से भी अधिक हो सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तो हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत का दावा किया है, जो आधिकारिक आंकड़ों से काफी अलग है। इस विसंगति के कारण वास्तविक मृतकों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन मोड में आकर नजदीकी सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। यह हादसा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ है, जब हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए देवघर आते हैं। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।