
देहरादून: इस बार की चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सेहत को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी पहल की है। पहली बार केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। धाम में 17 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल शुरू होने जा रहा है, जिसमें एक्सरे, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, मल्टी पैरामॉनीटर जैसी सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।
बुधवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी और इसके लिए विशेष स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं।
तीर्थयात्रियों के लिए बहुभाषी हेल्थ एडवाइजरी
श्रद्धालुओं को सहज और स्पष्ट स्वास्थ्य जानकारी देने के लिए 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी तैयार की गई है। QR कोड के माध्यम से यह होटलों, रेस्टोरेंट्स और पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यात्रा मार्गों में बड़े होर्डिंग्स के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।
पैदल मार्ग की चिकित्सा व्यवस्था सशक्त
फाटा में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे और एक्सरे सुविधा भी होगी। वहीं, पैदल मार्ग पर 12 मेडिकल यूनिट्स में प्रशिक्षित डॉक्टर और फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, हेलिपैड्स और पार्किंग स्थलों पर स्क्रीनिंग टीमें तैनात की जाएंगी।
28 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री में डॉक्टरों की तैनाती
गंगोत्री और यमुनोत्री के स्क्रीनिंग प्वाइंट्स पर 28 अप्रैल से डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जानकीचट्टी और गंगोत्री में फिजिशियन की विशेष तैनाती होगी। यात्रा मार्ग पर 70 डॉक्टर पहले से ही नियुक्त किए जा चुके हैं, और रोटेशनल आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी।
यात्रा मार्गों पर 108 एंबुलेंस, ICU बेड और ब्लड बैंक की सुविधा
यात्रा मार्ग पर 121 स्टाफ नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 ऑक्सीजन बेड, छह ICU बेड, एक ब्लड बैंक और दो ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की व्यवस्था की गई है। पांच नए स्थानों—गौचर, लांगसू, मंडल, कटोरा और हनुमान चट्टी—में मेडिकल रिलीफ पोस्ट खोले जा रहे हैं।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग यात्रा मार्ग पर खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की नियमित जांच करेगा। बिना पंजीकरण खाद्य बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन भी तैनात की गई है।