उत्तराखंड

मानसून के चलते केदारनाथ हेली सेवा स्थगित, सितंबर में फिर शुरू होगी यात्रा

केदारनाथ : केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का पहला चरण रविवार को संपन्न हो गया है। सभी छह हेली कंपनियों के सात हेलीकॉप्टर केदारघाटी से वापस लौट चुके हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा आठ हेली कंपनियों के नौ हेलीकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति दी गई थी।

अब यह सेवा मानसून समाप्त होने के बाद सितंबर में यात्रा के तीसरे चरण में पुनः शुरू की जाएगी। इस बार का पहला चरण हेली कंपनियों के लिए कई चुनौतियों और हादसों से भरा रहा। 2 मई से 21 जून तक कुल 13,304 टिकट रद्द हुए, जिससे कंपनियों को 8.65 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

मौसम खराबी और भारत-पाक तनाव के कारण शुरुआती दिनों में ही 1,638 टिकट रद्द करने पड़े। 7 जून को क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग और 15 जून को आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। हादसे के बाद डीजीसीए ने तत्काल प्रभाव से दो दिन के लिए सेवाएं बंद कीं और जांच के बाद ट्रांस भारत के दो पायलटों के लाइसेंस छह माह के लिए रद्द कर दिए। आर्यन कंपनी के खिलाफ भी राजस्व विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है।

17 से 21 जून तक लगातार खराब मौसम के चलते उड़ानें रद्द रहीं जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की है कि सभी हेली कंपनियां घाटी से लौट गई हैं और अब यह सेवा सितंबर में मानसून समाप्त होने के बाद ही दोबारा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button