
तिरुवनंतपुरम: केरल में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। इस बार धमकी मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ को निशाना बनाने की दी गई है। ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और दोनों स्थलों पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने धमकी की पुष्टि की है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सख्त सतर्कता बरत रही हैं। फिलहाल अभी तक किसी विस्फोटक वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है, लेकिन तलाशी अभियान पूरी तरह से जारी है।
इससे पहले रविवार तड़के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हवाई अड्डा प्रबंधक की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही केरल पुलिस और सीआईएसएफ (CISF) ने तत्काल हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बम धमकी झूठी साबित हुई।
सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी
दो दिनों में लगातार दूसरी बार बम धमकी मिलने से राज्य में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। क्लिफ हाउस और सीएमओ परिसर के भीतर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जांच एजेंसियां सक्रिय, ई-मेल भेजने वाले की तलाश जारी
पुलिस और साइबर सेल की टीमें धमकी भरे ई-मेल की स्रोत की पहचान करने में जुटी हैं। शुरुआती जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ई-मेल कहां से और किसने भेजा। अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे आतंकी साजिश से जोड़कर भी जांच कर रहे हैं।
बढ़ती धमकियों से चिंता
गौरतलब है कि हाल के दिनों में केरल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बम धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें अधिकतर झूठी साबित हुई हैं। बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियां हर सतर्कता बरत रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।