
देहरादून: एलेन करियर इंस्टीट्यूट, देहरादून के छात्र केशव मित्तल ने जईई एडवांस्ड-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 536 हासिल की इसके साथ ही वह देहरादून ज़ोन के टॉपर बने और राज्य का गौरव बढ़ाया। इंस्टीट्यूट की ओर से टॉपर छात्रों का फूलमाला से सम्मान करते हुए केक कटिंग कर उन्हें बधाई दी गई।
सोमवार को बल्लीवाला के समीप स्थित एलेन करियर इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकार वार्ता में इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड विनय माकिन ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
इस वर्ष जईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 1,87,223 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,43,810 पुरुष और 43,413 महिलाएं थीं। परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि केशव मित्तल ने कुल 232 अंक (360 में से) प्राप्त किए और अब वे देश के शीर्ष आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। केशव एनएसएटी के लिए नवंबर 2024 में आयोजित ओसीएससी के लिए भी चयनित हुए थे। इसके अलावा, उन्होंने सीबीएसई कक्षा 12वीं में 97% अंक प्राप्त किए, जिसमें गणित में 100% और भौतिकी में 96% अंक प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि एलेन देहरादून से इस वर्ष कुल 249 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए परीक्षा दी, जिनमें से 143 छात्र सफल हुए, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो क्षेत्र के किसी भी कोचिंग संस्थान से सबसे अधिक चयन प्रतिशत है। विनय माकिन, जो कि एलेन देहरादून के सेंटर हेड और गणित विशेषज्ञ भी है, उन्होंने ये भी बताया कि संस्थान में विद्यार्थियों को अनुशासित, ईमानदार और निर्देशों का पालन करने की आदत डाली जाती है। यहां के छात्रों को रटने की बजाय वैचारिक और सैद्धांतिक सोच को प्राथमिकता दी जाती है। यही सफलता की कुंजी बनती है।
फूल माला पहना कर किया टॉपर्स का सम्मान
वहीं पत्रकारवार्ता से पहले इंस्टीट्यूट की ओर से टॉपर छात्रों को फूलमाला पहना सम्मानित किया गया। साथ ही केक सेरेमनी कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट की फैकल्टी के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी फूलमाला पहना और गले लग खुशी का इजहार किया।
छात्रों की सूची इस प्रकार है: