देहरादून।
न्यूज बुलेटिन की टीम है आज आरजे देवांगना के साथ। देहरादून की देवांगना आजकल रेडियो के साथ साथ टीवी पर भी नजर आ रही है यह ही नहीं अपनी शानदार ऐक्टिंग से इन्होंने सबका दिल भी जीत लिया है। तो इनके इन्हीं नए अनुभवों को साझा करने के लिए न्यूज बुलेटिन की टीम आज पहुंची है अपनी प्यारी देवांगना के पास। जब उन्होंने न्यूज बुलेटिन के साथ अपने अनुभव साझा किए तो देखिये क्या कुछ कहा उन्होंने इस वीडियो में।