घटना

कोलकाता: लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय सामने आया है। दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाद राज्य में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जून को घटित हुई थी। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गुरुवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में कॉलेज की एक पूर्व छात्रा भी शामिल है। सभी आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुमनाम रहते हुए बताया कि जांचकर्ताओं ने आसपास की जानकारी, सबूतों और शिकायतकर्ता से बातचीत के बाद इसे सामूहिक बलात्कार का मामला माना है। पुलिस ने पीड़िता के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज भेजा है।

फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर रहे हैं। संबंधित कॉलेज के सभी सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास की सड़कों के कैमरा रिकॉर्ड भी जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपियों की आवाजाही का पूरा ब्यौरा मिल सके।

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, टीएमसी प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता एक सामाजिक बुराई को लेकर हमला कर रहे हैं।

यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के एक साल से भी कम समय बाद घटित हुई है। उस घटना के बाद देशभर में डॉक्टरों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button