कोटद्वार: ‘बाबा’ नाम पर बवाल! मुस्लिम दुकानदार के बोर्ड पर बजरंग दल की आपत्ति, बीच सड़क पर हाथापाई की नौबत.

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल (30 जनवरी 2026): उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दुकान के नाम को लेकर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। मामला पटेल मार्ग स्थित एक कपड़ों की दुकान का है, जिसे एक मुस्लिम दुकानदार संचालित करते हैं। दुकान का नाम ‘बाबा स्कूल ड्रेस एंड मैचिंग सेंटर’ रखा गया था, जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और हंगामा किया।
![]()
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता दुकान पर पहुंचे और नाम का विरोध करने लगे।
-
बजरंग दल का तर्क: कार्यकर्ताओं का कहना था कि ‘बाबा’ शब्द सनातन धर्म और हिंदू आस्था से जुड़ा है (विशेषकर कोटद्वार के आराध्य बाबा सिद्धबली से), इसलिए विशेष समुदाय के व्यक्ति को अपनी दुकान का नाम ‘बाबा’ रखने का अधिकार नहीं है।
-
दुकानदार की सफाई: बुजुर्ग दुकानदार ने हाथ जोड़कर बताया कि उनकी दुकान पिछले 30 वर्षों से इसी नाम से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को आपत्ति है, तो वह नाम हटाने को तैयार हैं।
बीच सड़क पर नोकझोंक और तनाव बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई। वीडियो में तीखी नोकझोंक साफ देखी जा सकती है। स्थिति बिगड़ते देख आसपास के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
क्यों जुड़ा है ‘बाबा’ नाम से इतना सम्मान? कोटद्वार में सिद्धबली बाबा (हनुमान जी) का प्रसिद्ध मंदिर है, जो करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। साथ ही गुरु गोरखनाथ ने भी यहां तपस्या की थी। स्थानीय लोग अपनी दुकानों के आगे श्रद्धावश ‘बाबा’ शब्द लगाते हैं। प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि यह शब्द उनकी धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है।
पुलिस की चेतावनी: ‘सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे’ घटना के बाद कोतवाली प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “किसी भी व्यक्ति या संगठन को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”