उत्तराखंडशिक्षा

राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान की उपस्थिति में कुलदीप गैरोला द्वारा किया गया कार्यभार ग्रहण

उत्तराखंड

समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के छठवें अपर राज्य परियोजना निदेशक के पद पर मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड झरना कमठान की उपस्थिति में कुलदीप गैरोला द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। गैरोला एम एस सी , एम एड, एम बी ए हैं। पी0एम0 पोषण योजना के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार भी सम्भाल रहे हैं।

कुलदीप गैरोला प्रारम्भिक सेवा काल में जवाहर नवोदय विद्यालय मंे पी जीटी भौतिक के पद पर रहे हैं। इनके द्वारा दक्षिण एशियायी देशों की खगोल विज्ञान कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया गया है। कुलदीप गैरोला वर्ष 1999 में लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से राज्य सेवा के शिक्षा अधिकारी चयनित हुये। कम्प्यूटर साक्षरता पर इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। शिक्षा अधिकारी के रूप में गैरोला शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन राष्ट्रीय नवाचार पुरस्कार 2015 से सम्मानित हैं। इन्हें प्रशासन एवं प्रबंधकीय प्रशिक्षण का वृहद अनुभव है। कुलदीप गैरोला द्वारा लिखित पुस्तक ‘नेतृत्व की डोर, सफलता की ओर‘ और ‘लीडिंग द इंडियन वे,’ युवाओं में काफी लोकप्रिय भी है। शोध-पत्र भी प्रकाशित हुए हैं।

अपर राज्य परियोजना निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुये गैरोला द्वारा अपनी प्राथमिकतायें बतायी गयीं, जिसमंे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि समाज के सबसे पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्येक अभिभावक के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु कार्य करना उनका प्रमुख लक्ष्य है। प्रदेश में समग्र लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से लक्ष्य आधारित प्रबंधन, छात्र-छात्राओं में सीखने के परिणामें में वृद्धि करना, विद्यालयों में विज्ञान शिक्षा हेतु वातावरण निर्माण आदि इनकी प्राथमिकताओं में से हैं। इस दौरान अजीत भण्डारी, उप राज्य परियोजना निदेशक,  पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, प्रद्युमन सिंह रावत, उप राज्य परियोजना निदेशक, भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टाॅफ आफिसर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button