
‘बिग बॉस 19’ शुरू होने के बाद से ही कुछ कंटेस्टेंट्स लोगों की नजरों में लगातार बने हुए हैं। इनमें से ही एक हैं कुनिका सदानंद। उनका तेजतर्रार गेम प्लान सबको समझ आ रहा है और दिखाई दे रहा है। क्या आपने नोटिस किया वो क्या चालें चल रही हैं।बिग बॉस 19′ जब से शुरू हुआ है, पहले दिन से ही घर में कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है।
कई साल बाद किसी सीजन में ये देखने को मिल रहा है कि सारे के सारे कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं। 16 लोगों में से हर किसी की पर्सनैलिटी निकलकर सामने आई है। लेकिन इसमें एक ऐसी लेडी हैं जो अंधेरे में खेल रही हैं और अपनी सहेलियों की आड़ में सारे चाल चल रही हैं, वो हैं घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य कुनिका सदानंद। उनके पत्ते अभी जाकर खुलने शुरू हुए हैं, लेकिन दर्शकों को नजर शायद कुछ हफ्तों के बाद आएंगे।
पहले तो शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अपनी कप्तानी छोड़ दी, जिससे मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया। कप्तान रहते हुए कुनिका पर बदतमीजी करने का आरोप लगने के बाद से घर में हलचल मची हुई थी। बसीर अली की प्रतिक्रिया ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए अपनी कप्तानी का मौका त्याग दिया था, लेकिन बाद में कुनिका ने आकर कहा कि वो कैप्टन बनी रहेंगी।
कप्तानी से दिया इस्तीफा
पहले उन्होंने कहा, ‘मैं इसी पल अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे रही हूं। अगर वे मेरे बारे में ऐसा ही सोचते हैं, तो मैं इसे छोड़ रही हूं।’ उसके बाद उनका कहना था कि वो कैप्टन बनी रहेंगी। कुनिका खुद को घर में सबसे मैच्योर कहती हैं और वो चाहती हैं कि उनका दबदबा भी बना रहे लेकिन उनकी हरकतें किसी 20 साल के बड़े हो रहे बच्चे की तरह है, बिग बॉस के घर में तो हैं ही। जब तक खुद के आस-पास बात होती है, तब तक इन्हें सारी बातें अच्छी लगती हैं, लेकिन जैसे ही बात किसी और पर जाए ये वहां से खिसक लेती हैं।