उत्तराखंडशिक्षा

जूनियर वर्ग में के वी 2एवं सीनियर में एस जी आर आर रेस कोर्स रहे प्रथम

देहरादून

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एक अपने देश के विषय मे विस्तृत जानकारी देने के लिये प्रतियोगिता भारत को जानो का द्वितीय चक्र शाखा स्तरीय शिवा जी धर्मशाला में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फेम भरतनाट्यम नृत्यांगना एवँ हिल फाउंडेशन स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनल वर्मा रही। प्रतियोगिता के आरम्भ डीप प्रज्ज्वलन, वन्देमातरम एवँ मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ हुआ।

अध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अपने स्वागत सम्बोधन में अवगत कराया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण देहरादून के 23 सितंबर 2023 को सम्पूर्ण प्रान्त की शाखाओं द्वारा एक साथ ओएमआर शीट पर आयोजित की गई। परिणाम घोषित होने के पश्चात शाखा स्तर पर प्रत्येक विद्यालय की कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में प्रथम एवँ द्वितीय प्राप्ति छात्र-छात्रा एक टीम के रूप में और इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 की टीमों के मध्य मौखिक क्विज़ जैसे हम कर रहे हैं, आयोजित होती है। आज कीप्रतियोगिता के विजेता टीम दोनो बर्ग की 21 अक्टूबर 2023 को रूड़की में आयोजित होने वाली प्रान्तीय स्तर में प्रतिस्पर्धा करेगी। प्रत्येक प्रान्त की विजेता टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता एवँ प्रत्येक क्षेत्र की टीम राष्ट्र स्तर पर आयोजित होती हैं। राष्ट्रीय स्तर प्रथम, द्वितीय एवँ तृतीय टीम को नगद पुरस्कार एवँ ट्रॉफी, मेडल एवँ प्रशस्ति पत्र दिये जाते है। शाखा स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवँ तृतीय स्थान टीम को भी स्कूल हेतु मोमेन्टो, बच्चों को मैडल एवँ प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता का प्रसार करने हेतु गत वर्ष से विश्वविद्यालय, भारतीय अप्रवासियो, देशवासियों एवँ परिषद के सदस्यों, परिवार के लिये दिसम्बर में ऑन लाईन प्रतियोगिता कराई जाती है। धीरे धीरे संख्या करोड़ तक पहुंच रही हैं।

मुख्य अतिथि सोनल वर्मा ने अपने सम्बोधन में भारत को जानो प्रतियोगिता को बालक-बालिकाओं के लिये लाभकारी के साथ भविष्य में उच्च शिक्षा एवँ जॉब की परीक्षाओं के लिये मार्गदर्शन एवँ सहायक सिद्ध होगी। परिषद द्वारा विगत 23 वर्षों से आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता की सरहाना की और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल एवँ प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्म्मनित किया। प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख सारिका चौधरी के साथ तनुश्री गुप्ता, नीतन गुप्ता एवँ अनिता गुप्ता ने अति सुन्दर एवँ व्यवस्थित रूप में करायी जिसकी सभी ने सरहाना की।

प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स प्रथम, केन्द्रीय विधालय अपर कैम्प, द्वितीय एवँ केन्द्रीय विधालय के वी 02 तृतीय रहा। कनिष्ठ वर्ग में केन्द्रीय विधालय के वी 02 प्रथम, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स द्वितीय एवँ श्री महाबीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तृतीय रहा। कार्यक्रम में प्रान्तीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अभय कश्यप, डॉ एस के गोविल, स्कूल अध्यापक, छात्र-छात्राओं के अभिवावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button