उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी से की मुलाकात

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान राज्य में तेजी से बढ़ रहे अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग, आम जनमानस की समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों को उनके संज्ञान में लाया गया।

ललित श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में देहरादून के चंद्रबनी चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाए जाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चंद्रबनी चौक पर प्रतिदिन भारी यातायात दबाव रहता है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ट्रैफिक लाइट लगने से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

इसके साथ ही सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राचीन गौतम कुंड मंदिर एवं चंद्रबनी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का भी अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के अभाव में इसकी पहचान प्रभावित हो रही है।

इस अवसर पर अपर सचिव मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सूचना महानिदेशक एवं एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आश्वासन दिया कि प्रस्तुत सभी जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस दिशा में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनहित से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके और शहरों का नियोजित विकास सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!