लालकुआं: 13 वर्षीय नाबालिग को भगा ले गया 32 साल का युवक, पुलिस तलाश में जुटी
नैनीताल/लालकुआं: उत्तराखंड में युवतियों और किशोरियों के लापता होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ एक 32 वर्षीय युवक पर 13 साल की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला लालकुआं के मोतीनगर क्षेत्र का है। यहाँ स्थित एक स्टोन क्रेशर में काम करने वाले मजदूर की 13 वर्षीय बेटी बीते 6 जनवरी से लापता है। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन किशोरी के माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नाबालिग बेटी घर से गायब हो गई। जब माता-पिता काम से लौटे, तो बेटी को घर पर न पाकर उनकी चिंता बढ़ गई।परिजनों ने आस-पास के इलाकों में बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। थक-हारकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 32 वर्षीय आलोक नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा किया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लालकुआं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी व किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।