कोटद्वार में भूमि विवाद ने ली खौफनाक रूप, युवक ने ताई को उतारा मौत के घाट, ताऊ गंभीर रूप से घायल

कोटद्वार में पारिवारिक भूमि विवाद ने सोमवार रात एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ताऊ और ताई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में ताई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताऊ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार रात कहासुनी के दौरान युवक अपना आपा खो बैठा और आवेश में आकर उसने लोहे की रॉड से ताई पर जोरदार वार कर दिया। ताई को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
ताऊ भी इस हिंसक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद खुद युवक ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल कर वारदात की जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि भूमि विवाद तो था, लेकिन किसी ने कभी नहीं सोचा था कि मामला इतना खौनी मोड़ ले लेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।