Jammu & Kashmir
Poonch: पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट, नायब सूबेदार हरि राम शहीद, दो जवान गंभीर घायल

Poonch(पुंछ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग (एम-16 माइन) के विस्फोट में भारतीय सेना के नायब सूबेदार हरि राम वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।(Poonch)
हादसा उस समय हुआ जब तीनों जवान अग्रिम चौकी के पास नियमित गश्त कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में नायब सूबेदार हरि राम मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि घायल जवानों को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल सक्रिय हो गया और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।(Poonch)