Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से आठ की मृत्यु, यात्रा स्थगित

जम्मू-कश्मीर: रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ है। त्रिकुटा पहाड़ी पर अर्धकुंवारी के निकट इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए हैं। यह त्रासदी दोपहर करीब तीन बजे घटी, जब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा धसक गया।
घटना के तुरंत बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अगले आदेश तक सभी यात्रा मार्गों को स्थगित करने की घोषणा की है। रियासी पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर व्यापक पैमाने पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके कारण बचाव अभियान निरंतर जारी है। भूस्खलन की वजह से यात्रा मार्ग के तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे यात्रियों के आवागमन में और भी बाधा उत्पन्न हुई है।
यह हादसा मंदिर तक पहुंचने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग बीचोबीच हुआ है। गौरतलब है कि हिमकोटी ट्रेक मार्ग पर यात्रा पहले से ही सुबह से स्थगित थी, लेकिन पुराने मार्ग पर दोपहर 1:30 बजे तक यात्रा जारी थी। भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने सभी मार्गों पर यात्रा रोकने का निर्णय लिया था, परंतु इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में और भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिसके कारण अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।