वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन: एक श्रद्धालु की मौत, नौ घायल, यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन हुआ, जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर क्षेत्र में घटी, जहां पर आमतौर पर टट्टू सवार तीर्थयात्रियों के साथ पंजीकरण के लिए एकत्र होते हैं। घटना के बाद एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
त्रिकुटा पर्वतमाला पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए आधार शिविर कटरा में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यह हादसा हुआ। मौके पर जिला मजिस्ट्रेट जम्मू एवं माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है।
घायलों में चेन्नई निवासी उप्पन (70) और उनकी पत्नी के. राधा (66) तथा हरियाणा के राजिंदर भल्ला (70) को गंभीर हालत में नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश की लीला रायकवार (56) का उपचार कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।